HomeCrimeसितारगंज:—सिडकुल की एचपीसीएल कंपनी से हुई चोरी का खुलासा, तीन चोर पुलिस...

सितारगंज:—सिडकुल की एचपीसीएल कंपनी से हुई चोरी का खुलासा, तीन चोर पुलिस की गिरफ्त में

सितारगंज। सिडकुल की एचपीसीएल कंपनी से एलईडी टीवी व कॉपर प्लेट्स चुराने वाले तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार एचपीसीएल कंपनी के राघवेंद्र प्रताप सिंह ने 25 अगस्त को मुकदमा दर्ज कराया था कि 22 अगस्त की रात्रि चोरों ने कंपनी के स्टोर रूम का ताला तोड़कर वहां से तीन एलईडी टीवी, कॉपर प्लेट्स आदि चुरा लिया। चोरों के खिलाफ थाना सितारगंज में धारा 380/457 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। बरामदगी व अभियुक्तगणों की तलाश के लिए क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक सितारगंज के निर्देशन व सिडकुल चौकी प्रभारी उप निरीक्षक चंदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम ने मुखबिर की सूचना पर तीन व्यक्तियों को नकुलिया चौराहे पर स्थित भारत इलेक्ट्रॉनिक्स नामक दुकान से गिरफ्तार किया। पूछताछ में तीनों ने अपने नाम शाहिद उर्फ सिम्मी पुत्र वसीम निवासी ग्राम खीरी, तहसील लखीमपुर, थाना खीरी, जिला लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश, साजिद पुत्र अब्दुल शमी निवासी वार्ड नं. 11, मस्जिद वार्ड, पोस्ट व थाना मैलानी, जिला लखीमपुर खीरी यूपी व आकिब पुत्र रियासत अली निवासी वार्ड नं. 7 मौहल्ला काली मन्दिर, पोस्ट व थाना मैलानी, जिला लखीमपुर खीरी यूपी बताया। बताया गया वे एचपीसीएल कम्पनी में सतवन्त कान्ट्रेक्टर के अन्डर में बिजली का काम करते हैं। कुछ दिन पहले कम्पनी में नया सामान आया था जो स्टोर में रखवाया था। उन्होंने देखा कि काफ़ी एलसीडी टीवी आदि कीमती सामान आया है इसलिये मिलकर चोरी का प्लान बनाया। शाहिद लखीमपुर खीरी से अपने किसी जानने वाले से 1-2 दिन के लिये किराये पर एक आल्टो कार मांग कर लाया। फिर 2-3 दिन पहले रात के समय तीनों सिडकुल में पेट्रोल पम्प पर पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी गाड़ी खड़ी की और पैदल ही एचपीसीएल कम्पनी पहुंचे। वहां कम्पनी के अन्दर घुसे और स्टोर रूम का ताला तोड़कर कम्पनी से एलईडी टीवी, कॉपर प्लेटें आदि बाउण्ड्री के बाहर इकट्ठा किया और फिर कार के पास गये और कार लाकर सामान उसमें रखकर वापस सितारगंज आ गये। सारा माल अपने कमरे में रख दिया, गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों की निशानदेही पर उनके कब्जे से मुकदमे से संबंधित चोरी का माल बरामद किया गया। जिसमें तीन एलईडी टीवी, एचपी मॉनीटर, डिस्प्ले, दस किलोग्राम कॉपर प्लेट आदि शामिल है। आरोपियों को उनके जुर्म धारा 380/457/411 से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया। पुलिस ने सतवंत सिंह पुत्र गुरमेल सिंह कांट्रेक्टर एचपीसीएल द्वारा श्रमिकों का पुलिस सत्यापन ना कराए जाने पर भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए 83 पुलिस एक्ट में 5000 रुपये अर्थदंड वसूला। उन्हें पकड़ने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक चंदन सिंह बिष्ट के साथ ही कांस्टेबल राजेंद्र गोस्वामी, कपिल कुमार, कमल नाथ गोस्वामी शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: