HomeReligionसितारगंज:—सिख संगत सेवा सोसायटी की बैठक में रखा गया खालसा चेतना मार्च...

सितारगंज:—सिख संगत सेवा सोसायटी की बैठक में रखा गया खालसा चेतना मार्च के आय-व्यय का ब्यौरा

सितारगंज। सिख संगत सेवा सोसायटी की एक विशेष बैठक में विगत खालसा चेतना मार्च के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया। साथ ही आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। बैठक में सोसाइटी के कोर ग्रुप के मेंबर साहिबान ने हिस्सा लिया। बैठक में खालसा चेतना मार्च के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत करने के साथ ही सोसायटी के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सोसाइटी क्षेत्र के सिख बच्चों को गुरमुखी, सिख इतिहास, शबद कीर्तन से जोड़ने के लिए गुरमुखी शिक्षा कक्षाओं का आयोजन करेगी। इसमें सिख परिवार के बच्चों के लिए नि:शुल्क कक्षाओं का प्रबंध किया जाएगा। बैठक में सोसायटी के प्रधान सरदार बलबीर सिंह, सचिव नवतेज सिंह, मक्खन सिंह, जकरमजीत सिंह, हिम्मत सिंह, हरजिंदर सिंह, रणजीत सिंह, जगजीत सिंह, दलजीत सिंह, अवतार सिंह, सोप्रीत सिंह बॉबी भाटिया आदि लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: