सितारगंज। वार्ड संख्या तीन व दस के वासिंदों ने चोरगलिया बाईपास पर एसएम स्कूल के पास बने स्पीड ब्रेकरों को हटाने की मांग की है। उप जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार जुआंठा को सौंपे ज्ञापन में वार्डवासियों का कहना है कि इन स्पीड ब्रेकरों से सड़क के किनारे रहने वाले लोग परेशान हो गये हैं। कहा गया कि जब इन स्पीड ब्रेकरों से वाहन गुजरते हैं तो मकान व दुकान कंपन करने लगते हैं। इससे मकानों के गिरने का खतरा पैदा हो गया हैं। कहा गया कि पूर्व में भी वहां स्पीड ब्रेकर लगाये गये थे। जिन्हें कैबिनेट मंत्री से मांग करने के बाद हटा दिया गया था। अब पुन: लगा दिये गये। मांग की गई कि संबंधित विभाग को निर्देश दिया जाये कि स्पीड ब्रेकरों को हटाकर अन्यत्र लगायें। एसडीएम ने एई लोनिवि को मामले की जांच कर यथोचित कार्यवाही का निर्देश दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में भुवन चंद्र भट्ट, हरीश चंद्र, देवन्द्र जोशी आदि शामिल थे।
सितारगंज:—चोरगलिया बाईपास से स्पीड ब्रेकर हटाने की मांग
RELATED ARTICLES