सितारगंज। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सितारगंज की कॉलेज इकाई के कार्यकर्ताओं ने राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य के माध्यम से उच्च शिक्षा मंत्री को छात्र संघ चुनाव बहाल कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा हैं कि वर्ष 2019-20 के बाद कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश में छात्र संघ चुनाव नहीं हो पाया है। जिसके कारण छात्र छात्राओं को नेतृत्व का अवसर न मिलने से विद्यार्थियों की प्रमुख समस्याओं का निदान नहीं हो पा रहा हैं। मांग की गई है कि शीघ्र ही छात्र संघ चुनाव बहाल कर प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित की जाये, अन्यथा छात्र—छात्राएं उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में कॉलेज इकाई अध्यक्ष पारस भंडारी, मंत्री तेजस्विनी राजपूत, धर्मेश जोशी, अमित बोरा, साहिब खान, हीरा टकवाल, विक्रांत तिवारी, ऋषभ बिष्ट आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सितारगंज:—अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने की प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग
RELATED ARTICLES