सितारगंज। भारत विकास परिषद शाखा सितारगंज की बैठक में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश रचने के दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की गई। प्रान्तीय अध्यक्ष आरके गुप्ता के तत्वावधान में नगर अध्यक्ष सुरेश जैन के कार्यालय में हुई बैठक में सर्वसम्मति से क्षेत्रीय विधायक व केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश रचे जाने की कड़ी निन्दा की गई। प्रशासन से दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की गई। मांग की गई कि इस साज़िश की सीबीआई जांच कर अन्य कोई आरोपी सामने आयें तो उनकी भी गिरफ्तारी की जाये ताकि समाज में भयमुक्त वातावरण कायम हो। इस मौके पर प्रांतीय वित्त सचिव नरेश कंसल, प्रांतीय प्रकल्प संयोजक अजीत सिंह जोशन, प्रांतीय प्रकल्प संयोजक महेश मित्तल, संरक्षक पवन बड़सीवाल, सचिव अमित गोयल, कोषाध्यक्ष मनीष मित्तल, शिवपाल सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।
सितारगंज:—बहुगुणा की हत्या की साजिश रचने वालों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग
RELATED ARTICLES