सितारगंज। क्षेत्र के खिलाड़ियों व अभिभावकों ने प्रदेश में चल रही सरकारी स्कूलों की क्रीड़ा प्रतियोगिता में सीबीएससी के विद्यालयों के बच्चों को भी प्रतिभाग कराने की मांग की है। इस बावत प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को ज्ञापन भेजा गया है। जिसमें कहा गया है कि प्रदेश में खेलों के उन्नयन के लिए पिछले कई वर्षों से सीबीएसई व प्रदेश के अन्य विद्यालयों के बच्चे साथ—साथ प्रतिभाग करते थे। जिसका सकारात्मक परिणाम भी सामने आता था। लेकिन इस वर्ष सीबीएसई के मान्यता प्राप्त स्कूलों को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा की खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग नहीं करने दिया जा रहा। इससे खिलाड़ियों व अभिभावकों में घोर निराशा हैं। मांग की गई कि सीबीएससी के विद्यालयों के खिलाड़ी विद्यार्थियों को भी खेल प्रतियोगिता में शामिल किया जाये ताकि प्रदेश की खेल प्रतिभायें सामने आ सकें। ज्ञापन भेजने वालों में राजेश मंडल, सुधीर कुमार, करन, आध्या, कुसुम, अनीता देवी, सुकुमार मंडल, रीमा, हरदीप सिंह, देव बहादुर, दीपांशु आदि शामिल थे।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा की खेल प्रतियोगिताओं में सीबीएसई के बच्चों को भी प्रतिभाग कराने की मांग
RELATED ARTICLES