सितारगंज। सिख संगत सेवा सोसायटी सितारगंज ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से पंजाबी विकास भवन निर्माण की मांग की है। सोसायटी की तरफ से मंत्री को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि सितारगंज विधानसभा में सिख समाज के लोग बड़ी संख्या में निवास करते हैं। इसीलिए इस क्षेत्र को मिनी पंजाब भी कहा जाता है। कहा गया कि इस समाज के लोगों के विभिन्न सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों के लिए वर्तमान में कोई भवन उपलब्ध नहीं है। ज्ञापन में कहा गया है कि मंत्री बहुगुणा के नेतृत्व में सितारगंज का चहुंमुखी विकास हो रहा हैं। ऐसे में पंजाबी सिख समाज भी उनकी ओर आशा भरी निगाहों से देख रहा है। मांग की गई कि पंजाबी सिख समाज के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार से भूमि व भवन उपलब्ध कराया जाये। ज्ञापन देने वालों में सरदार बलबीर सिंह प्रधान, ब्लाक प्रमुख पति हरपिंदर सिंह ओलख, सोप्रीत सिंह बॉबी भाटिया, करमजीत सिंह, मक्खन सिंह, सुरेश तनेजा, सर्वजीत सिंह माटा, हरजिंदर सिंह, रणजीत सिंह, सोनू, हरप्रीत सिंह, मनजीत सिंह, राजू सिडाना, मनोज झाम्ब, विजय सलूजा, नितिन अरोरा, सतीश मिगलानी, मदनलाल शर्मा आदि शामिल थे।
सितारगंज:—सिख संगत सेवा सोसायटी ने कैबिनेट मंत्री बहुगुणा से की पंजाबी विकास भवन निर्माण की मांग
RELATED ARTICLES