सितारगंज। ग्राम प्रधान संगठन की बैठक में ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चौहद्दी के माध्यम से आवास आवंटित करने की मांग की गई। विकास खंड सभागार में हुई मासिक बैठक प्रधान संघ के अध्यक्ष भाष्कर सम्मल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में खाद्य सुरक्षा व अंत्योदय राशन कार्डों का पुन: सर्वे करने, ग्राम पंचायतवार कैपिंग बढ़ाने, मनरेगा की सामग्री का भुगतान तत्काल करने, पति व पत्नी की पेंशन स्वीकृति में 20 वर्ष से अधिक आयु के पुत्र की पेंशन न लगने की बाध्यता को समाप्त करने जैसी तमाम मांगें रखी गईं। तय किया गया कि इन मांगों को लेकर 11 अप्रेल को जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन दिया जायेगा। इस मौके पर संघ के उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह, सुखविंदर सिंह, बलविंदर सिंह, दिनेश सिंह, समर सिंह, जगदीप सिंह, मनीश सिंह राणा, सोमवती देवी, संगीता देवी आदि मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चौहद्दी के माध्यम से आवास आवंटित करने की मांग
RELATED ARTICLES