शक्तिफार्म। ग्रीनवर्ल्ड पब्लिक स्कूल में दीपावली के पर्व पर कक्षा नर्सरी, एलकेजी व यूकेजी के बच्चों ने रंगों के माध्यम से विभिन्न आकृतियां बनाकर प्रतिभा दिखाई। कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों ने दीया बनाओ, सजाओ व रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर स्कूल प्रांगण में भारत के नक्शे में विभिन्न राज्यों की झलक दिखाई। कुछ बच्चों ने उत्तराखंड संस्कृति की झलक के रूप में रंगोली व ऐपण द्वारा पूरे विद्यालय को खूबसूरत रंगों से सजा दिया। विद्यालय प्रबंधक नवीन जोशी ने सभी बच्चों, स्टाफ व क्षेत्रवाशियों को दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सदानंद विश्वास, मनोज पंत, विमला ढौढियाल, रेखा सामंत, रजनी पोद्दार, वंशिका व्यापारी, ममता जोशी, निर्मला, पुष्पा फर्त्याल, राधा रौतेला, हिमानी कपिल, सिमता दास आदि मौजूद रहे।
शक्तिफार्म:—ग्रीनवर्ल्ड पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया दीपोत्सव
RELATED ARTICLES