शक्तिफार्म। ग्राम तिलियापुर में अचानक से गौशाला और भूसाघर में आग लग गई। शुक्रवार को रात्रि करीब दस बजे हरेंद्र चौहान पुत्र राम बदन चौहान की गौशाला में अचानक भीषण आग लग गई। आग में गौशाल में बंधी गाय बुरी तरह झुलस गई। गाय के साथ खूंटे से बंधा बछड़ा मौके पर ही जलकर मर गया। जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचते तब तक बछड़े ने दम तोड दिया था। ग्रामीणों की मदद से गाय और घर के अन्य सामान को बचा लिया गया। गाय के थन और गाय बुरी तरह झुलस गई है। जिसका उपचार पशु चिकित्साधिकारी शक्तिफार्म डा. पंत द्वारा किया जा रहा है। अग्निकांड में भूसे में रखे एक कुंटल गेहूं और डेढ़ कुंटल धान के साथ ही घर में लगा बिजली मीटर भी जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की मदद से आग पर बमुश्किल काबू पाया गया। प्रधान की सूचना पर पटवारी ने निरीक्षण किया। मुवावजे की कारवाही की जा रही है।
शक्तिफार्म:— गौशाला में लगी आग से बछड़े की मौत, गाय झुलसी, अनाज भी स्वाहा
RELATED ARTICLES