HomeUttarakhandUdham Singh Nagarसितारगंज:—बेटी है तो कल है—बेटी नहीं तो जग नहीं, बेटियों का हुआ...

सितारगंज:—बेटी है तो कल है—बेटी नहीं तो जग नहीं, बेटियों का हुआ सम्मान

सितारगंज। श्री गुरु तेग बहादुर वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वाधान में महाराजा अग्रसेन धर्मार्थ ट्रस्ट में बैशाखी कार्यक्रम गुरु महाराज जी की अरदास कर आयोजित किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदार देवेंद्र सिंह ने कहा कि सिखों का इतिहास हर पल देश और मानवता की सेवा करने का रहा है। ट्रस्ट द्वारा समाजहित में अनेकों कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।भोजन, कपडे, दवाई, निर्धन बच्चों की शिक्षा और जरूरतमंद लोगों की सहायता हेतु ट्रस्ट सदैव समर्पित भाव से कार्य कर रहा है। ट्रस्ट द्वारा बैशाखी के उपलक्ष्य में विभिन्न क्षेत्रों में अपना अतुलनीय योगदान व गुरु महाराज के आदर्शो को जन—जन तक पहुंचाने व लोगों को जागरूक करने वाली ऐसी बेटियों व सिख महिलाओं का सम्मान किया गया हैं। कार्यक्रम में पंजाब से आई गतका पार्टी ने अपनी अद्भुत कला का प्रदर्शन किया। सिख समाज से सम्बंधित क्विज प्रतियोगिता में लड़कियों ने प्रतिभाग कर अपनी मानसिक योग्यता का परिचय दिया। बड़ापुरा गुरुद्वारा के मुख्य सेवादार बाबा मोहन सिंह व अग्रसेन ट्रस्ट के पदाधिकारिओं ने श्री गुरु तेग बहादुर वेलफेयर ट्रस्ट की टीम को सम्मानित किया। इस मौके पर सुखवीर सिंह बेदी, अजीत सिंह जोशन, सोप्रीत सिंह भाटिया, गुरदयाल सिंह, महेश मित्तल, हरप्रीत सिंह, करमजीत सिंह चन्ना, हरजिंदर सिंह लाड़ी, परविंदर सिंह, रोशन लाल अग्रवाल, रमेश गोयल, विलायती राम कक्कड़, जगीर सिंह, गुरमीत सिंह, विजय सलूजा, राजेश शैली, सुरेश अग्रवाल, सुरेश सिंघल, गोपाल सिंह बिष्ट, यादराम गुप्ता, दलवीर सिंह बल, गुरप्रीत सिंह देओल, राजा मक्कड़, मंजीत सिंह, गुरमुख सिंह, बाबा गुरदेव सिंह, भीमसेन गर्ग, करमजीत सिंह चन्ना, पारस सलूजा, भूषण बड़सीवाल आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: