HomeCrimeसितारगंज:—जिप्सी से लाई जा रही एक लाख की देशी शराब बरामद, तस्कर...

सितारगंज:—जिप्सी से लाई जा रही एक लाख की देशी शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

सितारगंज। कोतवाली पुलिस ने 18 पेटी देशी शराब बरामद की हैं। साथ ही तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। बरामद शराब की कीमत करीब एक लाख रुपये आंकी गई हैं। पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत रात्रि में किच्छा रोड आरके ढाबा के पास से वाहन चेकिंग के दौरान जिप्सी संख्या यूटीएफ/6090 को रोका। पुलिस को देख जिप्सी का चालक साब्बी भाग निकला। पुलिस ने उसके साथी जगरूप सिंह पुत्र लक्खा निवासी बिलासपुर, रामपुर, उत्तर प्रदेश हाल निवासी बगवाड़ा रूद्रपुर उधमसिंह नगर को गिरफ्तार कर लिया। वाहन को चैक किया गया तो उसमें से 18 पेटी में देशी पिकनिक शराब के 864 पव्वे बरामद हुये। पुलिस ने अवैध शराब व जिप्सी को कब्जे पुलिस लिया। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली में धारा 60/72 आबकारी अधीनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने फरार आरोपी का नाम साब्बी पुत्र नमालूम निवासी सिरौली कला किच्छा बताया है। शराब पकड़ने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक हरविंन्दर कुमार, उप निरीक्षक विक्रम सिंह धामी, कांस्टेबल बलवंत सिंह, राजेंद्र व विनीत कुमार शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: