सितारगंज। लगातार हो रही बिजली की कटौती से आम जनमानस त्रस्त हैं। ब्लाक महिला कांग्रेस कमेटी ने विद्युत विभाग के उप खंड अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में विद्युत कटौती बंद करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि अघोषित विद्युत कटौती से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। रोजाना की विद्युत कटौती से पेयजल की भी समस्या होने लगी है। उत्तराखंड का उर्जा प्रदेश के रूप में जाना जाता है। लगातार बिजली की कटौती होने से राज्य की साख पर भी असर पड़ रहा है। कहा गया कि अघोषित विद्युत कटौती से सिडकुल की फैक्ट्रियां भी बंदी के कगार पर पहुंच गई हैं। इससे युवाओं में रोजगार का संकट पैदा होने लगा हैं। मांग की गई कि अघोषित विद्युत कटौती बंद की जाये अन्यथा कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में महिला कांग्रेस की जिला महामंत्री सरस्वती बाला, अखिलेश सिंह, वसीम मियां, जानकी कोहली, स्मिता श्रीवास्तव, पूरन सिंह राणा आदि शामिल थे।
सितारगंज:—अघोषित विद्युत कटौती से भड़के कांग्रेस कार्यकर्ता, धरना—प्रदर्शन की चेतावनी
RELATED ARTICLES