रुड़की के पटाखा गोदाम में लगी भीषण आग का मामला
सितारगंज। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष एडवोकेट योगेंद्र कुमार यादव ने रुड़की के पटाखा गोदाम में लगी भीषण आग से दो बच्चों सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उत्तराखंड की धामी सरकार से मृतकों के परिवार को 25-25 लाख रुपए तथा घायलों को 10-10 लाख रुपए नगद की आर्थिक सहायता देने की मांग की। यहां हुई बैठक में यादव ने कहा कि जहां देश में सभी लोग होली के पावन त्यौहार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ इन मजदूर परिवारों पर कुदरत का कहर टूट पड़ा हैं। जिस कारण 4 लोगों की जाने चली गई तथा परिवार व रिश्तेदारों में कोहराम मचा हुआ है। यादव ने कहा कि पीड़ित परिवारों को प्रशासन व सरकार द्वारा अभी तक किसी प्रकार की सहायता नहीं की गई। और ना ही मुख्यमंत्री द्वारा कोई घोषणा की गई है जो कि निंदनीय है। सपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि मृतक परिवार बेहद गरीब तथा बेसहारा हैं। जो किसी तरह दिहाड़ी मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता था। इसलिए समाजवादी पार्टी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता एवं हर परिवार से एक व्यक्ति को रोजगार देने की मांग करती है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों रुड़की के कोतवाली सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित बादशाह होटल के सामने पटाखे के गोदाम में आग लग गई थी। जिसकी चपेट में आने के कारण 4 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई तथा कई लोग घायल भी हुए हैं। यादव ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरी समाजवादी पार्टी पूर्ण रूप से पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। तथा ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों को शीघ्र अति शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है। इस मौके पर तैयब अंसारी, राजू यादव, सतीश अरोरा, हरजीत सिंह ज्ञानी, आसिफ अहमद, ज्योति सागर, डा. अकील, तलविंदर सिंह, राशिद खान, संजेश कुमार, बलराम यादव, जाहिद, नन्हे खां, तरसेम सिंह, सलमान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।