सितारगंज। ग्राम पंचायत सुनखरी कला के अंतर्गत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुनखरी कला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुनखरी कला, प्राथमिक विद्यालय सुनखरी तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय किशनपुर के छात्र-छात्राओं का अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से प्राथमिक विद्यालय सुनखरी के प्रांगण में बाल शोध मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उप प्रधान सरिता देवी, शिक्षक अजय क्वीरा, खिलानंद अटवाल व नरेश राणा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी सीआरसी जसौद मेहता ने किया। शोध कार्य हेतु बच्चों के 10 ग्रुप बनाए गए थे। बच्चों ने अपने सेवित क्षेत्र में भ्रमण कर अपनी-अपनी थीम से संबंधित प्रोजेक्ट कार्य को अपने अर्जित ज्ञान से अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से कुलवंत सिंह, अश्विनी पाटिल, जुल्फिकार व संबंधित विद्यालय के शिक्षकों एवं सेवित क्षेत्र की जनता के सहयोग से बहुत ही स्वच्छंद वातावरण में पूर्णकर प्रस्तुत किया। बच्चों द्वारा बनाए गए एवं प्रस्तुत किए गए प्रोजेक्ट कार्य की सभी अतिथियों, अभिभावकों व शिक्षकों ने सराहना की। मेले का आयोजन करने वाले विद्यालय के शिक्षक आशीष कुमार, अमित कुमार, रमेश कुमार, सुमनवती ने बच्चों के साथ किए गए कार्य के अनुभव साझा किए। शिक्षक नेता केएन अटवाल ने सरकारी विद्यालयों में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताते हुये सेवित क्षेत्र की जनता को अपने बच्चों का सरकारी विद्यालयों में अधिक से अधिक नामांकन कराने हेतु प्रेरित किया। दिनेश चौहान, मोहन बिष्ट, कमान सामंत, खजान सिंह, एपीएफ से कुलवंत सिंह, संजीव विजलवान ने बताया कि इस तरह की गतिविधियों से बच्चों में आत्म सम्मान की भावना जागृत होती है, साथ ही करके सीखने से बच्चों को स्थाई ज्ञान होता हैं। जिसका उपयोग बच्चे व्यवहारिक जीवन में आसानी से कर सकते हैं। संकुल प्रभारी जसौद मेहता ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों तथा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के समस्त सहयोगी साथियों तथा आयोजनकर्ता विद्यालयों के शिक्षकों का कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन सेवित क्षेत्र की उपस्थित जनता द्वारा अपनी संस्कृति की होली गायन के साथ किया। इस अवसर पर निमाई माझी, राधे सिंह, हरविंदर सिंह, देवेंद्र कुमार, नीरज रानी, कुंवर सिंह राणा, सुरेश प्रसाद, सुमंगल मंडल, राधे सिंह, चंद्रपाल सिंह, कृष्ण चंद्र आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
सितारगंज:—प्राथमिक विद्यालय सुनखरी के प्रांगण में बाल शोध मेले का आयोजन
RELATED ARTICLES