सितारगंज। ग्रीनवुड सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में बाल दिवस के उपलक्ष्य में बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिन्दल ने फीता काटकर किया। बच्चों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के स्टाल्स एवं गेम्स के स्टाल्स लगा रखे थे।
इनमें कॉन्टिनेंटल सैंडविच, पकोड़ी, पंजाब से मक्के की रोटी, सरसों का साग और लस्सी, इटली का पिज़्ज़ा, फ्रूट चाट, पिज़्ज़ा, कस्टर्ड, गुजरात का ढोकला, दक्षिण भारत का इडली-सांभर एवं डोसा, दिल्ली की चाट और गोलगप्पे, आइस क्रीम सबसे ज्यादा पसंद की गयी। गेम्स में व्हील ऑफ़ फार्च्यून सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहा। इसके अलावा रिंग गेम, वाटर गेम, विडियो गेम, मटकी फोड़, खुल जा सिम सिम, लकी सेवन, तम्बोला आदि गेम्स को भी स्कूल के बच्चों और अभिभावकों द्वारा काफी पसंद किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमल जिन्दल द्वारा लक्की ड्रा का प्रथम पुरस्कार निकला गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार रेंजर साइकिल सुखविंदर सिंह ने जीती। दूसरा पुरस्कार जूसर मिक्सर बलजीत सिंह ने व तीसरा पुरस्कार इंडक्शन कुकर शिक्षिका प्रभा जोशी, चौथा पुरस्कार कक्षा 3 के साद, पांचवा पुरस्कार कक्षा 11 के अमृतपाल , छठा पुरस्कार कक्षा 7 के अंशु सिंह, सातवां पुरस्कार कृष्णा के जीता। इसके अतिरिक्त 20 अन्य लोगों को सांत्वना पुरुस्कार भी दिए गए। विद्यालय के प्रबन्धक गोपाल सिंह बिष्ट ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनायें दी तथा कहा कि ग्रीनवुड सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में समय—समय पर कुछ न कुछ नवीन एवं रचनात्मक कार्यक्रम होते रहते हैं, जो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अति आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सुखदेव सिंह ने बच्चों के स्टाल पर जाकर बच्चों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर डा. पुनीत गोयल, समाजसेवी महेश मित्तल, दयानन्द तिवारी, दीपक गुप्ता, श्याम सुन्दर गोगना, हेमंत मिगलानी, प्रकाश भट्ट, डीके पंतोला, डा. दलवीर सिंह, सतीश उपाध्याय, इश्तियाक अहमद, सौरभ सक्सेना, मनीष गोयल, रवि अग्रवाल, मुकेश चंद्र पन्त, प्रभा जोशी, सुनीता गोयल, प्रमोद कुमार मलकानी, निलोशी गोयल आदि उपस्थित थे।