HomeEducationसितारगंज:—ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल में बाल मेले की धूम, विभिन्न प्रकार के व्यंजनों...

सितारगंज:—ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल में बाल मेले की धूम, विभिन्न प्रकार के व्यंजनों व गेम्स के स्टाल्स लगाये

सितारगंज। ग्रीनवुड सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में आयोजित बाल मेले में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के स्टाल्स व गेम्स के स्टाल्स लगाये। मेले का शुभारम्भ एसडीएम तुषार सैनी ने फीता काटकर किया। मेले में दिल्ली की चाट और गोलगप्पे, दक्षिण भारत का इडली-सांभर एवं डोसा, पंजाब से मक्के की रोटी, सरसों का साग और लस्सी, इटली का पिज़्ज़ा, फ्रूट चाट, पिज़्ज़ा, कस्टर्ड, गुजरात का ढोकला, आइस क्रीम सबसे ज्यादा पसंद की गयी। गेम्स में मटकी फोड़ना सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहा। इसके अलावा रिंग गेम, वाटर गेम, विडियो गेम, व्हील ऑफ़ फार्च्यून, खुल जा सिम सिम, लकी सेवन, तम्बोला आदि गेम्स को भी स्कूल के बच्चों और अभिभावकों द्वारा काफी पसंद किया गया। कार्यक्रम का समापन लक्की ड्रा के साथ किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार रेंजर साइकिल पण्डरी के त्रिलोचन सिंह ने जीती। दूसरा पुरस्कार जूसर मिक्सर कक्षा नर्सरी की ईशिका राणा ने व तीसरा पुरस्कार इंडक्शन कुकर सावित्री वर्मा ने जीता। चौथा पुरस्कार लाल फार्म के सुखदेव सिंह, पांचवा सुरेश भट्ट, छठा कक्षा 7 के सहजवीर सिंह, सातवां पुरस्कार मान्यता के साथ ही संदीप कौर, जशनदीप, आदित्य, ज़ीशान अहमद, अंशदीप सिंह, सिदरा अदील, मनदीप कौर, मोईन, सार्थक, लकी, सीता राम, ध्रुव, कृष्णा, मोहम्मद अनस, योगिता, अंशिका राणा, प्रभजोत, शैलेन्द्र सिंह, स्नेहा, ज़ीशान मलिक को सांतवना पुरस्कार मिला। विद्यालय के प्रबन्धक गोपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि स्कूल में समय—समय पर कुछ न कुछ नवीन एवं रचनात्मक कार्यक्रम होते रहते हैं जो विद्यालय के छात्रों को जीवन में हमेशा आगे रखते हैं । मुख्य अतिथि एसडीएम सैनी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं उनके जीवन के लिए अति आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी डीएस राजपूत ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनायें दी गयीं एवं बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गए देशभक्ति एवं रंगारंग कार्यक्रमों को सराहा। इस अवसर पर एसएसआई विनोद फर्त्याल, एलआईयू अधिकारी भाष्कर बड़ोला, डा. पुनीत गोयल, एसडी गौतम, डा. दलवीर सिंह, डीके पंतोला, डिप्टी रेंजर धीरन्द्र पन्त, होली सैपिएंस के प्रधानाचार्य जगदीश गुरुरानी, प्रकाश बोरा, विकास पाण्डेय, इश्तियाक अहमद, लक्ष्मी चौहान, अभिषेक सिंह, मनीष गोयल, रवि अग्रवाल, मुकेश चंद्र पन्त, गोकुलानन्द जोशी, भूदेव सिंह, प्रमोद मलकानी, अंग्रेज सिंह, चित्रा मिश्रा, रजविंदर कौर, पवन राणा, कोमल अग्रवाल, राखी कपिल, शालिनी गुप्ता, निलोशी गोयल, तन्मय श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: