शक्तिफार्म। ग्रीन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर नन्हे—मुन्ने बच्चों के रंगारंग कार्यक्रमों से साथ ही मेले का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य अतिथि उन अभिभावकों को बनाया गया जिनके पाल्यों द्वारा मासिक व अर्धवार्षिक परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया गया है। इनमें वीरेंद्र प्रसाद, सविता देवी, दिलीप मंडल व कमला मंडल मुख्य अतिथि रहे। उन्हें शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। रंगारंग कार्यक्रम के क्रम में बच्चों के द्वारा किये गए नृत्य ने समा बांध दिया। बच्चों के द्वारा लगाए गए मेले में अभिभावकों व बच्चों ने जमकर खरीदारी की। मुख्य अतिथियों ने दक्ष खेल महोत्सव नानकमत्ता में आयोजित खेलों में स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक विजेताओं को भी सम्मानित किया। विद्यालय प्रबंधक नवीन जोशी ने सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी। साथ ही समस्त खिलाड़ियों को आगामी खेल प्रतिस्पर्धा के लिए आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सदानंद विश्वास ने भी सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी।
शक्तिफार्म:—ग्रीन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में धूम धाम से मना बाल दिवस, रंगारंग कार्यक्रमों से साथ ही मेले का भी आयोजन
RELATED ARTICLES