सितारगंज। सीआरसी कल्यानगर स्थित राजकीय बालिका इण्टर कालेज में खेल महाकुंभ के तहत खेली गई खेल प्रतियोगिताओं में किड्जी एण्ड द एपेक्स स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया। कक्षा आठ की छात्रा ऐशनी बोरा ने 60 मीटर दौड़ में भाग लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया व कांस्य पदक विजेता बनी। इसी के साथ कक्षा आठ की ही छात्रा तमन्ना सिंघल ने गोला फेंक में तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया। कक्षा पांच की छात्रा आराध्या गहतोड़ी ने ऊंची कूद में तीसरा स्थान प्राप्त कर कॉस्य पदक जीता। कबड्डी प्रतियोगिता में ऐशनी, तमन्ना नितिका, दिव्यांशी, आराध्या, भव्या व ऐंजल ने तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। उन्होंने जीत का सेहरा अपनी खेल शिक्षिका के सिर बांधा। बच्चों ने कहा कि ये पदक उनकी खेल शिक्षिका भारती चंद की कड़ी मेहनत का नतीजा हैं।
सितारगंज:—खेल महाकुंभ में किड्जी एण्ड द एपेक्स स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के बच्चों ने किया बेहतर प्रदर्शन
RELATED ARTICLES