सितारगंज। सेठ आनन्दराम जयपुरिया स्कूल में आयोजित प्रथम क्रिकेट चैम्पियनशिप 2022 में छात्रों, अध्यापकों व अभिवावकों के मध्य क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ चेयरमैन रमेश गोयल व प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने किया। मास्टर प्रभजोत सिंह की कप्तानी में छात्रों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन का परिचय देते हुए फाइनल में अभिवावकों की टीम को तीन विकेट से हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। मैन आँफ द मैच छात्र टीम के कप्तान मास्टर प्रभजोत सिंह रहे जबकि प्लेयर आँफ द टूर्नामेंट अभिवावक व एसआई पद पर अपनी सेवाऐं दे रहे सुरेन्द्र प्रताप सिंह रहे। सभी विजयी खिलाडियों को मुख्य अतिथि तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी, मैनेजिंग डायरेक्टर महेश मित्तल, डायरेक्टर आकाश मित्तल ने ट्राँफी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अंकुर गर्ग, हेमन्त पाण्डेय, आशीष दास, कपिल बिष्ट, राजेन्द्र सक्सेना, अमित गंगवार, ललित सालार आदि मौजूद रहे।
सितारगंज:—सेठ आनन्दराम जयपुरिया स्कूल में क्रिकेट प्रतियोगिता, बच्चे रहे अभिवावकों पर भारी
RELATED ARTICLES