HomeReligionशक्तिफार्म:—हर्षोल्लास से मनाया गया लोक आस्था व सूर्य उपासना का महा पर्व...

शक्तिफार्म:—हर्षोल्लास से मनाया गया लोक आस्था व सूर्य उपासना का महा पर्व छठ

शक्तिफार्म। ग्राम सभा तिलियापुर व बसगर तथा शक्तिफार्म मेन बाजार में छठ पर्व बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। लोक आस्था व सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर आज प्रातः क्षेत्र में जगह—जगह स्थित छठ घाट पहुंचकर महिलाओं ने उगते हुए सूरज को अर्घ्य देकर सूर्य भगवान की आराधना की। आपको बता दे पूर्वांचल समाज का लोक पर्व छठ पूजा, जिसकी बहुत ज्यादा मान्यता मानी जाती है में व्रत के बाद डूबते व उगते सूरज की आराधना होती है। इसी क्रम में आज उगते सूरज को अर्घ्य देकर व्रत का समापन हुआ। आज सुबह सूरज उदय से पूर्व ही मातायें व बहनें बहते हुई नदी के पानी मे खड़े नजर आये। उन्होंने उगते सूरज को अर्घ्य देकर भगवान सूर्य की आराधना कर समस्त क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की। साथ ही प्रार्थना की कि छठी माई की कृपा सभी पर यूं ही बनी रहे सभी दीर्घायु हों। इस मौके पर प्रभा रावत, बिमलावती देवी, दुर्गावती देवी, रेनू, पूनम, सिर्जावती, अमरावती, कौशल्या, सरिता देवी, सोना देवी, ममता, सुभावती, संगीता मंडल, पुष्पा, प्रियंका सिंह, गायत्री देवी, पुष्पलता सिंह, दीप माला सिंह, हेमलता सिंह आदि महिलाएं मौजूद थीं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: