HomeHealthसितारगंज:—वार्ड छह में मनाया गया पोषण दिवस, गोद भराई व अन्नप्राशन भी

सितारगंज:—वार्ड छह में मनाया गया पोषण दिवस, गोद भराई व अन्नप्राशन भी

सितारगंज। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की तरफ से चल रहे पोष्ण पखवाड़ा के तहत नगर के वार्ड छह में पोषण दिवस मनाया गया। इस दौरान महिलाओं को पोषण, स्तनपान, नंदा गौरा योजना, पीएमएमपीवाई, महालक्ष्मी किट आदि की जानकारी दी गई। इस दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, अन्न प्राशन के साथ ही महालक्ष्मी किट वितरण भी किया गया। साथ ही पोषण रैली भी हुई। इस मौके पर बाल वि​कास परियोजना अधिकारी शोभा जनेटी, बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य सुमन राय, सुपरवाइजर प्रभा दास, अमरजीत गहतोड़ी, मीरा रस्तोगी, पूनम, दलजीत, ममता, रूबी, प्रेमवती आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: