सितारगंज। कोतवाली पुलिस ने करीब सवा दो माह पूर्व चुराई गई मोटर साइकिल को बरामद कर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार तीन जून को गोपाल वैद्य पुत्र गौरंग वैद्य निवासी ग्राम बरुवाबाग, पालनगर, सितारगंज ने कोतवाली में दर्ज कराई प्राथमिकी में कहा था कि 29 मई को अज्ञात अज्ञात चोर उसकी मोटर साइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस रजिस्ट्रेशन नंबर यूके06एएम/6798 को चुरा ले गया। इस पर पुलिस ने धारा 379 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया। वाहन की बरामदगी व अभियुक्त की तलाश को क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन तथा उपनिरीक्षक चंदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम ने आठ अगस्त को मुखबिर की सूचना पर अमनदीप सिंह पुत्र मुख्तियार सिंह निवासी कंबोजनगर, थाना हजारा, जिला पीलीभीत, उत्तर प्रदेश को बमनपुरी तिराहे से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस बरामद कर ली। बताया गया कि आरोपी पूर्व में भी चोरी की वारदातों में लिप्त रहा है। उसे पकड़ने वालों में एसआई बिष्ट के साथ ही कांस्टेबल कपिल कुमार व अर्जुन नग्नयाल शामिल थे।
सितारगंज:—सवा दो माह पूर्व चोरी की गई बाइक बरामद, चोर गिरफ्तार
RELATED ARTICLES