सितारगंज। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने उमेश मिश्रा को बरा का भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर स्वागत किया। बहुगुणा ने उम्मीद जताई कि मिश्रा उन्हें सौंपे गये दायित्व का कर्तव्यनिष्ठा से निर्वहन करेंगे तथा पार्टी और अधिक मजबूत होगी। मिश्रा ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वह उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, दर्जा राज्य मंत्री खतीब अहमद, जिला पंचायत सदस्य उदय राणा, गन्ना समिति के पूर्व अध्यक्ष उपकार बल, बरा के पूर्व मंडल अध्यक्ष शिवकुमार, बरा किसान सहकारी समिति डायरेक्टर हरविंदर सिंह, सेवा राम, कुंदन लाल, बाज सिंह, रूपा ठाकरे, भगवान दास फौजी, आकाश मेहता आदि मौजूद थे।
सितारगंज:—बहुगुणा ने किया बरा भाजपा मंडल अध्यक्ष मिश्रा का स्वागत
RELATED ARTICLES