HomeUttarakhandUdham Singh Nagarआशुतोष मिश्रा व शुभांकर वर्मा द्वारा लिखित पुस्तक आजाद हिंद 'संग्राम, शहादत...

आशुतोष मिश्रा व शुभांकर वर्मा द्वारा लिखित पुस्तक आजाद हिंद ‘संग्राम, शहादत और सत्य’ का विमोचन

सितारगंज। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कालेज श्रीनगर के छात्र आशुतोष मिश्रा व शुभांकर वर्मा द्वारा लिखित पुस्तक आजाद हिंद ‘संग्राम, शहादत और सत्य’ का विमोचन काठगोदाम के व्हाइट आर्किड में किया गया। पुस्तक का विमोचन मुख्य अतिथि पूर्व मेजर अविनाश बेलवाल ने किया। पुस्तक देश की आजादी व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बारे में है। इस अवसर पर मेजर बेलवाल ने कहा कि इतनी कम आयु में आशुतोष व शुभांकर अपने देश के इतिहास को इतने गौर से देख व समझ पा रहे है यह प्रशंसनीय है। साथ ही इनके परिवार को भी वह ​धन्यवाद देना चाहते है कि बच्चों को इस मुकाम पर पहुंचाया और ऐसी शिक्षा देकर सकारात्मक सोच विकसित की। यह सोशल मीडिया का दौर है। ऐसे में बच्चों के भ्रमित होने का खतरा काफी होता है। ऐसे माहौल से निकलकर देश के विषय में लेखन करना निश्चित तौर पर बड़ी बात है। बेलवाल ने कहा कि उन्होंने अपने 11 वर्ष देश को समर्पित किये हैं। ऐसे में पुस्तक का विषय उनके लिए महत्वपूर्ण है। आशुतोष ने कहा कि इस पुस्तक के प्रकाशन में अन्य साथियों का भी बड़ा योगदान हैं। ऐसे में उनका जिक्र करना भी आवश्यक हैं। उन्होंने सभी साथियों का आभार व्य​क्त किया। अन्य वक्ताओं ने कहा कि आशुतोष ने समय का सदुपयोग कर जो पुस्तक लिखी है वह प्रसिद्धि पायेगी। इस मौके पर उमेश कुमार मिश्रा, राजेश राय, शिवनारायण पाल, सौरभ राय, अजीम मलिक मोनिका मिश्रा आ​दि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: