HomeUttarakhandUdham Singh Nagarसितारगंज:—कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने किया विधानसभा में आयुष्मान भव: कार्यक्रम का शुभारंभ

सितारगंज:—कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने किया विधानसभा में आयुष्मान भव: कार्यक्रम का शुभारंभ

डेंगू से निपटने को सफाई अभियान चलाने व अस्पतालों में व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश

सितारगंज। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में फीता काटकर सितारगंज विधानसभा में आयुष्मान भव: कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उनका कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर देश भर में स्वास्थ व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए आयुष्मान भवः कैंपेन चलाया जा रहा है। इस योजना से 35 करोड़ लोगों को सीधे लाभ मिलने जा रहा हैै अभियान के जरिए आम लोगों को स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति जागरुक किया जाएगा और सरकारी योजनाओं से रूबरू कराया जाएगा। बताया गया कि केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना एक फ्लैगशिप स्कीम है। इसे नेशनल हेल्थ अथॉरिटी द्वारा लागू किया गया है। इसके जरिए 5 लाख रुपये तक के उपचार की सुविधा दी जाती है। बहुगुणा ने कहा कि इस अभियान के तहत स्वास्थ्य सेवाओं को प्रमोट किया जायेगा। साथ ही लोगों के बीच स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं की अधिकतम पहुंच सुनिश्चित करने की कोशिश की जायेगी। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने स्वास्थ्य केंद्र में बना रहे नए भवन का भी निरीक्षण किया। बहुगुणा ने कहा कि जल्दी ही आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस नए अस्पताल की सौगात दी जाएगी। इस दौरान सितारगंज शानदार स्वास्थ्य केंद्र की सीएमएस डा. अभिलाषा पांडे ने आयुष्मान भव: कार्यक्रम के बारे में विस्तार बताया। बाद में केबिनेट मंत्री बहुगुणा ने क्षेत्र के समस्त विभागीय अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों, नगरपालिका शक्तिफार्म व सितारगंज के सदस्यों व ग्राम प्रधानों के साथ मंडी सभागार में मीटिंग की । बहुगुणा ने कहा की इस समय चारों ओर डेंगू का कहर फैला हुआ हैं। सितारगंज के आसपास के क्षेत्रों में डेंगू का प्रकोप न फैलने पाए इस लिए पहले से ही समस्त विभागीय अधिकारी जनप्रतिनिधि डेंगू से निपटने के लिए तैयारियां कर लें। बहुगुणा ने कहा कि समन्वय बना कर काम किया जाए जिन क्षेत्रों में नालों की सफाई का काम अभी तक नहीं किया गया है उन क्षेत्रों में जल्द से जल्द नालों की सफाई की जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में भी सफाई व्यवस्था को बहाल किया जाये। साथ ही दवा का छिड़काव समय समय पर करना आवश्यक है। मंत्री ने कहा कि सितारगंज, शक्तिफार्म, नानकमत्ता सभी जगह सरकारी अस्पतालों में दवाओं ओर बेड की कमी नहीं होनी चाहिए। साथ ही सौरभ बहुगुणा ने समस्त वार्डों में वहां की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से लोगों में डेंगू से बचाव की जानकारी भी देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन दिनों कहीं भी जलभराव की समस्या को नज़रंदाज़ न करें। वहीं सफाई व्यवस्था पर अधिक जोर देते हुए बहुगुणा ने नगरपालिका सितारगंज, शक्तिफार्म व नानकमत्ता के ईओ तथा उप जिलाधिकारी तुषार सैनी को निर्देश दिए कि क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाए जिससे डेंगू का प्रकोप सितारगंज क्षेत्र में न हो सके। इस मौके पर दर्जा राज्य मंत्री खतीब अहमद, भाजपा मंडल अध्यक्ष आदेश चौहान, भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष नवीन भट्ट निराला, मुकेश सनवाल, उदय राणा, चंदन कश्यप, विशन दत्त जोशी, भूपेश मटियाली, संदीप गुप्ता आदि मौजूद रहे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: