HomePoliticsबिग ब्रेकिंग सितारगंज:—कांग्रेस से टिकट नही मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ सकते...

बिग ब्रेकिंग सितारगंज:—कांग्रेस से टिकट नही मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ सकते है अनवार

सितारगंज। वरिष्ठ कांग्रेसी एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष अनवार अहमद ने सितारगंज सीट से टिकट नहीं देने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कही हैं। उन्होंने पूर्व सीएम हरीश रावत पर बाहुल्य मतों की अगुवाई करने वाले नेताओं की अनदेखी का भी आरोप लगाया। पूर्व पालिकाध्यक्ष ने पत्रकारों से वार्ता में बताया कि बंगाली मतों के बाद मुस्लिम समुदाय का क्षेत्र में बाहुल्य है। कांग्रेस हाईकमान इसके बावजूद उन्हें तवज्जो नहीं दे रहा है, जबकि गढ़वाल में तवज्जो दी जा रही है। उनका कहना था कि कुमाऊं की रामनगर, जसपुर व सितारगंज सीट पर मुस्लिम प्रत्याशी को तरजीह नहीं दी जा रही हैं। जबकि वह तीन बार मुस्लिमों के अलावा दूसरे समुदायों के वोट बैंक से पालिकाध्यक्षा बने हैं। उनका आरोप था कि कांग्रेस पार्टी धर्म के नाम पर वोट बैंक कटने का बहाना बनाकर मुस्लिम प्रत्याशी को नजर अंदाज करने का प्रयास कर रही है। कम मतदाता वाले प्रत्याशियों को चापलूसी के कारण तवज्जो दी जा रही है। अनवार ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी में भी मुस्लिम कार्यकर्ता को कोई स्थान नहीं दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व सीएम हरीश रावत उन्हें नजरअंदाज करने का प्रयास कर रहे है। पूर्व चेयरमैन ने टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: