HomeCrimeहल्द्वानी से टिहरी को चला शराब भरा ट्रक, शराब गायब और ट्रक...

हल्द्वानी से टिहरी को चला शराब भरा ट्रक, शराब गायब और ट्रक मिला अल्मोड़ा में। फिर यह हुआ

देहरादून। आबकारी विभाग की 450 पेटी शराब गायब हो गई। टिहरी से हल्द्वानी आ रही शराब तो नहीं पहुंची, मगर खाली ट्रक लावारिश हालत में द्वाराहाट में मिला। पुलिस ने द्वाराहाट थाने में तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। शिकायत पर पुलिस महानिदेशक ने प्रभारी निरीक्षक को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।
इस मामले में आबकारी विभाग ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के सामने सारा मामला रखा। संयुक्त आयुक्त आबकारी बी0एस0 चैहान ने डीजीपी अशोक कुमार को बताया कि उनका ट्रक टिहरी से 450 पेटी विदेशी शराब लेकर हल्द्वानी हेतु निकला था, परंतु ट्रक हल्द्वानी नहीं पहुंचा। उक्त ट्रक दिनांक 05 दिसम्बर, 2020 को थाना द्वाराहाट अन्तर्गत कुमाऊं इन्जीनियरिंग कालेज गेट के पास लावारिस अवस्था में मिला। ट्रक में ड्राइवर और उपरोक्त 450 पेटी शराब मौजूद नहीं थी।सम्बन्धित इकाई के प्रतिनिधि तथा ट्रांसपोर्टर दिनांक 06 दिसम्बर 2020 को घटना के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु थाना द्वाराहाट पहुंचे, परंतु प्रभारी निरीक्षक द्वाराहाट द्वारा उनकी तहरीर नहीं ली गयी। पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा इसका तुरंत संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अल्मोड़ा को घटना का तत्काल खुलासा करने और घटना की तहरीर न लेने व रिपोर्ट दर्ज करने में हीलाहवाली करने के लिए प्रभारी निरीक्षक द्वाराहाट को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही पुलिस उपमहानिरीक्षक, एसटीएफ को भी इस सम्बन्ध में कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: