शक्तिफार्म। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शिविर का आयोजन किया। दुर्गा मंदिर टैगोरनगर में आयोजित शिविर का संचालन करते हुये जनपद के वित्तीय सलाहकार जीवन राम आर्या ने बैंक की जमा ऋण योजनाओं, बीमा व पेंशन योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही डिजीटल बैंकिंग के फायदे व उसके उपयोग में रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। इस दौरान शाखा शक्तिफार्म द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत दो लाभार्थियों को व्यावसायिक ऋण की 14.50 लाख की राशि स्वीकुत की गई। दुकान व्यवसाय के लिए एक लाभार्थी को छह लाख व एक अन्य को दो लाख का ऋण स्वीकृत किया गया। भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट रुद्रपुर से आये प्रबंधक कुशवाहा ने अपनी योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर शाखा प्रबंधक व कर्मचारियों के साथ ही रीता मंडल, मनोज विश्वास, शेरराम, सुमित्रा, रीना, सरला, शुभम पोद्दार, लक्खी हीरा, अनीता, लिपिक विश्वास, सुमति बाला, कंचन हालदार, पूर्णिमा, श्रीती विश्वास, दीपाली विश्वास, गीता आदि मौजूद रहे।
डिजीटल बैंकिंग के फायदे व उसके उपयोग में रखी जाने वाली सावधानियां बताई
RELATED ARTICLES