HomeCrimeवेतन लेने गई थी महिला कर्मी, कंपनी के मालिक के साथ शादी...

वेतन लेने गई थी महिला कर्मी, कंपनी के मालिक के साथ शादी कर लौटी, फिर यह हुआ बबाल

न्यूज जंक्शन 24, बरेली।

प्रेम नगर इलाके से अगवा बताई जा रही लड़की रिपोर्ट दर्ज होने के अगले दिन ही रविवार को थाने पहुंच गई। उसने खुद को बालिग बताते हुए आरोपी युवक से शादी के प्रमाण पत्र भी पेश किये। इसके बाद पुलिस ने उसे मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। देर रात तक युवती के परिवार वाले थाने में जमे रहे। उन्होंने थाने में किला के बिलाल की तरह आरोपी को जेल भेजने की मांग की।

शनिवार शाम कोहाड़ापीर क्षेत्र की एक युवती के पिता ने बेटी को अगवा करने का आरोप लगाकर उसकी कंपनी में काम करने वाली सहेली के भाई व कंपनी के मालिक के खिलाफ प्रेम नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी आरोप था की लड़का वेतन के लिए आये दिन बेटी को परेशान करता था जिसकी वजह से उसने नौकरी छोड़ दी थी। 1 दिसंबर को वह वेतन लेने गई थी। उसके बाद नहीं लौटी। परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी लड़की को अगवा कर लिया गया है। दो समुदाय से जुड़ा मामला होने के कारण पुलिस ने रात में ही आरोपियों के परिवार के लोगों को थाने में बैठा लिया था। इस मामले में आला हजरत परिवार के लोगों ने भी पैरवी की थी रविवार शाम युवती खुद थाने आ गई। उसने बताया कि वह बालिग है। 23 सितंबर को ही प्रेमी के साथ आर्य समाज मंदिर में शादी कर चुकी है। इसके प्रमाण पत्र भी उसके पास मौजूद हैं। शादी के बाद भी अपने घर पर रह रही थी। 1 दिसम्बर को पति के कहने पर उसके साथ चली गई। उन लोगों ने कुछ गलत नहीं किया है। पुलिस ने युवती की सुरक्षा को लेकर मेडिकल परीक्षण को भेज दिया। लड़की के परिवार वालों को सूचना मिली तो वह थाने पहुंच गए। उन्होंने प्रेमनगर इंस्पेक्टर से आरोपी को किला के बिलाल की तरह गिरफ्तारी की मांग उठाई। इस पर परिजनों व किला इंस्पेक्टर की तीखी नोकझोंक भी हुई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: