सितारगंज। अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम के अन्तर्गत कोतवाली पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 18 ग्राम स्मैक बरामद की हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत उप निरीक्षक प्रकाश चन्द्र भट्ट द्वारा मय पुलिस टीम दौराने चैकिंग शक्तिफार्म क्षेत्र से मो. हसनैन पुत्र स्व. हबीबुल्ला निवासी मोहल्ला हाजीपुरा निकट ब्लाक भवन, अमरिया थाना अमरिया, जिला पीलीभीत उप्र व जसवीर सिंह उर्फ जस्सू पुत्र सिकन्दर सिंह निवासी पिपलिया शक्तिफार्म, कोतवाली सितारंगज को गिरफ्तार किया। पुलिस ने हसनैन के कब्जे से 8.00 ग्राम तथा जसवीर सिंहउर्फ जस्सू के कब्जे से 10.00 ग्राम स्मैक बरामद की। उक्त संबध में उपनिरीक्षक की दाखिला फर्द के आधार पर कोतवाली में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया। अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही हैं। पुलिस के अनुसार आगे भी नशे का कारोबार करने वाले व नशा करने वालों के विरूद्ध अभियान जारी रहेगा । उन्हें पकड़ने वाली पुलिस टीम में अउनि सुरेन्द्र सिंह बोरा, कांस्टेबल भारत भूषण, हरीश कबडवाल, भवान सिंह शामिल थे।
सितारगंज:—नशे के कारोबारियों पर प्रहार, 18 ग्राम स्मैक बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
RELATED ARTICLES