अग्निशमन अधिकारी ने व्यापारियों के साथ साझा किए बचाव के तरीके
सितारगंज। फायर स्टेशन के वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी दुर्गा सिंह भंडारी व वरिष्ठ समाजसेवी महेश मित्तल के तत्वाधान में श्री रामलीला मैदान पर व्यापारियों को अचानक लगने वाली आग से बचाव के तरीके बताये गये। भंडारी ने बताया कि सूझ—बूझ से आग पर नियंत्रण पाना संभव है। उन्होंने बताया कि आग को तीन प्रकार की श्रेणी में रखा गया हैं। उनका कहना था कि घरेलू सिलेंडर पर आग लगने की स्थिति में घबराएं नहीं तुरंत रेगुलेटर को बंद कर दें। किसी भी प्रकार की आग की स्थिति में आग बुझाने के अग्निशमन सिलेंडर का प्रयोग कर उस पर काबू पाया जा सकता है। अग्निशमन अधिकारीयों ने डेमो द्वारा भी आग पर नियंत्रण पाने के तरीकों को दिखाकर व समझाया। इस मौके पर राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरभ सिंघल, रमेश गोयल, नीटू तनेजा, रघुवीर अग्रवाल, पवन बड़सीवाल, राजेश झांब, पवन गुप्ता, राजेश जिंदल, सर्वेश सक्सेना, चंचल अग्रवाल, दर्पण खुराना, नीनू सिंह, विनोद रस्तोगी, संदीप गुप्ता, सौरभ अरोरा, काका मदान, पीयूष गर्ग, कमलाकांत आदि व्यापारी मौजूद रहे।