लगातार क्षेत्र के विकास में जुटे है सौरभ: विजय बहुगुणा
सितारगंज। पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा व कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने नगर के महाराणा प्रताप चौक पर स्थापित महाराणा प्रताप की भव्य मूर्ति का अनावरण किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि पहले यहां पर महाराणा प्रताप की छोटी मूर्ति स्थापित थी। जो उनके सही व्यक्तित्व को नहीं दर्शा रही थी। लोगों में इसे लेकर नाराजगी थी व उन्होंने बड़ी मूर्ति लगाने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाने वालों के सही व्यक्तित्व को दर्शाने वाली मूर्तियां लगाई जानी चाहिये। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की समेत तीन मूर्तियां स्थापित की गई है। बहुगुणा ने बताया कि शहर के विकास के क्रम में लोगों की मांग के आधार पर नगर में 15 करोड़ की लागत से कार पार्किंग का निर्माण किया जाने वाला है। जिसका टेंडर होने वाला है। युवाओं में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए राजकीय इंटर कालेज में डेढ़ करोड़ की लागत से इंडोर स्टेडियम स्वीकृत हुआ है। सितारगंज में 70 करोड़ से एक्वा पार्क बनाया जा रहा है। इस योजनाओं से क्षेत्र का विकास होगा व राज्य में विकास के नये आयाम स्थापित होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा कि आज महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण कर उन्हें गर्व की अनुभूति हो रही है। उनका कहना था की सौरभ लगातार क्षेत्र के विकास में जुटे है। बहुगुणा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व भर में शांति का संदेश दे रहे है। नगर में 24.90 लाख की लागत से महाराणा प्रताप चौक का सौंदर्यीकरण व वहां महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित की गई हैं। यह कार्य विधायक निधि से कराया गया है। इस दौरान खेल के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने वाले स्कूली बच्चों को विजय बहुगुणा व सौरभ ने सम्मानित किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, विधायक प्रतिनिधि उमाशंकर दुबे, मंडल अध्यक्ष आदेश चौहान, बाल आयोग की सदस्य सुमन राय, सुखदेव सिंह, संजय गोयल, मुकेश सनवाल, उदय राणा, राकेश त्यागी, श्रीपाल सिंह राणा, शिव कुमार मित्तल, राकेश गुप्ता, नरेश कंसल, गोपाल सिंह बिष्ट, पलविंदर सिंह औलख, विजय सलूजा, दीपक गुप्ता, कार्तिक राय, रामसिंह राणा, विशाल राणा, नरेश राणा, किरण राणा, भाष्कर राणा, शिवपाल सिंह चौहान, अनिरुद्ध राय, सरफराज अंसारी आदि मौजूद रहे।