सितारगंज। एकल परिवार द्वारा आयोजित आचार्य प्रशिक्षण वर्ग शुरू हो गया। वरिष्ठ समाजसेवी आईबीडी संरक्षक महेश मित्तल व सम्भाग सचिव लाल सिंह दायमा ने भारत माता के चित्र सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। मित्तल ने कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से आचार्य बहनों को समाज में अग्रणी बनकर काम करने की प्रेरणा देने, बच्चों को शिक्षा के माध्यम से उनका सर्वांगीण विकास करने और देश प्रेम की भावना जागृत करने के साथ—साथ उनको बौद्धिक व शारीरिक रूप से मजबूत करने का कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि आचार्य बहनों को प्रशिक्षण से लक्ष्य प्राप्त होता है और एकल भारत के बच्चों को साक्षर करने के लिए बड़े स्तर पर कार्य करता है। साथ ही बच्चों के भविष्य के लिए सदैव समर्पित भाव से करने की प्रेरणा देता है। वर्ग में संभाग प्रशिक्षक प्रभारी संतोष मिश्रा, संभाग प्राथमिक फील्ड कोऑर्डिनेटर सत्येंद्र, ई शिक्षा प्रशिक्षिका पूजा राणा, संच व्यास कथाकार बबली राणा, अनुराधा, प्रेमजीत, दीप्ति, मुस्कान, भावना, उषा, ममता, लक्ष्मी, प्रीति, कंचन, सोनम, अरुण उपस्थित रहे।
सितारगंज:—एकल का लक्ष्य साक्षर हो देश, प्रशिक्षण से प्राप्त होता है लक्ष्य:मित्तल
RELATED ARTICLES