सितारगंज। नशीले पदार्थों के तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स जनपद उधम सिंह नगर व स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में बड़ी मात्रा में प्रतिबन्धित नशीली दवाईयों व इन्जेक्शन बरामद किये गये। किच्छा रोड स्थित मेडिकल स्टोर पर हुई इस कार्यवाही में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए एएसपी व क्षेत्राधिकारी पर्यवेक्षण में संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर सिसैया कस्बे में राजेश मेडिकल स्टोर तथा मेडिकल स्टोर के सामने बने दोमंजिले मकान के कमरे से 1,53,176 कैप्सूल, 5949 इंजेक्शन व 57050 नशीली व प्रतिबंधित टैबलेट बरामद की। इस दौरान दो आरोपियों राजेश कुमार व हरपाल सिंह निवासी ग्राम मखवारा थाना सितारगंज को गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि ये दोनो मेडिकल स्टोर का संचालन करते थे। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के प्रभारी उप निरीक्षक राजेश पाण्डेय की दाखिला फर्द के आधार पर कोतवाली में धारा-8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। बताया गया है कि बरामद प्रतिबन्धित दवाईयों की मात्रा उत्तराखण्ड में अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी हैं। अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उन्हें पकड़ने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक कोतवाली भूपेन्द्र सिंह बृजवाल, औषधि निरीक्षक नीरज कुमार, उप निरीक्षक कौशल भाकुनी, सुरेन्द्र प्रताप सिंह बिष्ट हेड कांस्टेबल भुवन पाण्डे, कांस्टेबल गणेश पाण्डे, दिनेश चन्द, विनोद खत्री, संतोष रावत, कंचन चौधरी, चन्द्रप्रकाश, तरूण चौधरी शामिल रहे।
सितारगंज:—सिसैया में मेडिकल स्टोर से नशीली दवाईयों व इन्जेक्शन की बड़ी खेप बरामद, दो गिरफ्तार
RELATED ARTICLES