सितारगंज। श्री रामलीला भवन में संरक्षक महेश मित्तल व संभाग सचिव लाल सिंह दायमा के तत्वावधान में हुई एकल परिवार की बैठक में आगामी खेल प्रतियोगिताओं पर चर्चा की गयी। एकल परिवार संरक्षक महेश मित्तल ने बताया कि खेल प्रतियोगिता का आयोजन 29 सितंबर को होगा। जिसमेें ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। उनका कहना था कि एकल परिवार ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की पहल के अंतर्गत बच्चों को साक्षर बनाने हेतु प्रयासरत हैं। खेलकूद के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों का खेलों के प्रति रुझान बड़े इसके आगाज के साथ इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीण बच्चों की प्रतिभा का समागम समारोह में उत्कृष्ट बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में संच उपाध्यक्ष संगीता, सचिव सुलोचना रावत, गीता गड़कोटी, उपाध्यक्ष रीता, सपना जायसवाल, गौ सेवा सदस्य सतीश उपाध्याय, संच सदस्य देवेश, संच व्यास बबली, संच प्रशिक्षिका पूजा राणा आदि मौजूद रहे।
सितारगंज:—ग्रामीण बच्चों की प्रतिभा का होगा समागम, 29 को होगी खेलकूद प्रतियोगिता
RELATED ARTICLES