HomeUttarakhandUdham Singh Nagarसितारगंज:—श्री गुरु तेग बहादुर जी वेलफेयर ट्रस्ट ने किया सामाजिक कार्य करने...

सितारगंज:—श्री गुरु तेग बहादुर जी वेलफेयर ट्रस्ट ने किया सामाजिक कार्य करने वालों को सम्मानित

सितारगंज। श्री गुरु तेग बहादुर जी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा पौंधारोपण आदि में सहयोग करने वाले संगठनों आदि को सम्मानित किया गया। ‘मानवता का सम्मान’ समारोह में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों, शिक्षकों, विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा भाग लिया गया। ट्रस्ट द्वारा विगत दिनों वृहद पौधारोपण कार्यक्रम जिसके अंतर्गत लगभग 5000 पौधे लगाए गए व चिकित्सा कैंप, शिक्षा के जगत में विद्यार्थियों को नि:शुल्क पुस्तक वितरण, गरीब विद्यार्थियों की फीस भरना, सस्ता भोजन उपलब्ध कराना आदि विभिन्न सामाजिक कार्यों में श्री गुरु तेग बहादुर वेलफेयर ट्रस्ट कार्यकर्ताओं और अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा जो भी सहयोग किया गया उन सभी को सम्मानित ​किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बीवी गुरमीत कौर के जत्थे द्वारा शब्द कीर्तन से की गई। इसके उपरांत राजकीय प्राथमिक विद्यालय बघौरी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय वीरेंद्र नगर के बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। गोशन स्कूल नानकमत्ता के बच्चों ने अति सुंदर भांगड़ा पेश किया। इस मौके पर गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य रविंदर कौर, अमृता पांडे, भारती कार्की, दर्शना गौतम, निताई मंडल, राजेश शैली, संतोष मिश्रा, ठाकुर योगेंद्र सिंह गोपाल सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे। संचालन सोप्रीत सिंह बाबी भाटिया ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: