सितारगंज। भारत विकास परिषद शाखा सितारगंज द्वारा आयोजित राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में चैतन्य स्कूल अव्वल रहा। द्वितीय स्थान पर स्कालर वैली व तृतीय स्थान पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रहा। महाराजा अग्रसेन धर्मार्थ ट्रस्ट सभागार में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारम्भ भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, प्रांतीय अध्यक्ष नरेश कंसल, प्रांतीय महासचिव हरीश शर्मा, संरक्षक हरीश जोशी व प्रांतीय मीडिया प्रभारी महेश मित्तल ने संयुक्त रूप से भारत माता व स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रतियोगिता संयोजक राकेश त्यागी ने बताया कि कुल 10 विद्यालयों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रत्येक टीम द्वारा हिंदी व संस्कृत में मंच पर प्रस्तुति दी गई है। मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजुनाथ टीसी ने कहा कि समाज को जागरूक करने व बच्चों के मानसिक विकास को बढ़ाने में भाविप हमेशा आगे रहता है। समूहगान प्रतियोगिता से बच्चों में देश प्रेम की भावना जागृत होती है। साथ ही बच्चों से आग्रह किया की पढ़ाई के साथ—साथ समाज हित में अपना योगदान जरूर दें। बाद में विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। निर्णायक मण्डल में ममता खुल्लर काठगोदाम, रेनू उपाध्याय व हेमा जोशी खटीमा उपस्थित रहे। इस मौक़े पर अनंत प्रकाश शुक्ला, उमेश अग्रवाल, अविनाश जिंदल, प्रियंक गर्ग, पलविंदर सिंह, हेमंत मिगलानी, शिवपाल चौहान, कमलेश कंसल, सतीश उपाध्याय, सीमा सिंघल, सरोज कंसल, सीमा गोयल, गरिमा सिंघल, संगीता जोशी आदि मौजूद रहे। संचालन सचिव अमित गोयल ने किया।
सितारगंज:—समूह गान प्रतियोगिता में चैतन्य स्कूल के बच्चों ने मारी बाजी
RELATED ARTICLES