HomeUttarakhandUdham Singh Nagarशक्तिफार्म:—किशनपुर रेंज में किया गया व्यापक स्तर पर पौंधारोपण, पेड़ों की रक्षा...

शक्तिफार्म:—किशनपुर रेंज में किया गया व्यापक स्तर पर पौंधारोपण, पेड़ों की रक्षा करने की अपील 

शक्तिफार्म। सात जुलाई तक चलने वाले वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत किशनपुर रेंज में पौंधारोपण किया गया। विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ही पड़ागांव, गोविन्दनगर, बैकुंठपुर, देवनगर, शक्तिफार्म नंबर—6 आदि के ग्रामीणों ने पौंधे रोपे। रेंजर किशनपुर घनानंद चनियाल ने ग्रामीणों, खत्तावासियों आदि को वनों के महत्व के बारे में बताया। उनका कहना था कि वर्षाकाल में अपने घरों के आसपास खाली पड़ी भूमि पर औषधीय, फलदार, छायादार, चारापत्ती समेत विभिन्न प्रजातियों के पौंधे रोपें। इस अवसर पर रेंज परिसर में नीम, बेल, आंवला, कटहल, नीबू, बोटल बुरांस, केसिया, सेमिया, आम आदि के पौंधों का रोपण ​किया गया। जनप्रतिनिधियों ने लगाये गये पौंधों की देखभाल करने की अपील की। इस मौके पर ग्राम प्रधान गोविंदनगर पड़ागांव मनीषा महलदार, प्रधान बैकुंठपुर बिरंची बाईन, जिला पंचायत सदस्य रविन्द्र सिंह, उप राजिक खीम सिंह अधिकारी, वन दरोगा नवीन सिंह मेहरा, गोकुल सिंह नेगी, नवीन सिंह मेहरा, दिनेश चंद्र बुधलाकोटी, राजेश खन्ना, वन आरक्षी पूजा बोथ्याल, मीनू, सत्येन्द्र, मो. इरशाद, सागर जिनाटा, मातवर बिष्ट, मितिका कृष्णाली, सानू रावत, नगमा अंसारी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: