HomeCrimeसितारगंज:—दुकान से ​सिगरेट व नगदी चुराने वाले दो चोर गिरफ्तार, 80 हजार...

सितारगंज:—दुकान से ​सिगरेट व नगदी चुराने वाले दो चोर गिरफ्तार, 80 हजार का माल बरामद

सितारगंज। कोतवाली पुलिस ने रात्रि में परचून की दुकान से चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लगभग 80 हजार की सिगरेट बरामद की हैं। पुलिस के अनुसार 16 मार्च को वादी मुकदमा केशव अग्रवाल पुत्र राधे कृष्ण अग्रवाल निवासी शिव मंदिर वार्ड-3 शक्तिफार्म, सितारगंज ने तहरीर दी थी। जिसके अनुसार 15 मार्च की ऱात्रि उसकी दुकान के टिन शेड को तोडकर चोर वहां रखे गोल्ड फ्लैक सिगरेट के 6 बड़े बण्डल, कैप्सटन सिगरेट के 7 बड़े बण्डल, मार्लबोरो सिगरेट के 13 बण्डल, पैनामा, एण्डिमिन्ट, वैव आईसमिन्ट, जाफरान सिगरेट आदि के लगभग 7 छोटे बण्डल व नगदी चोरी कर ले गये थे। वादी को उक्त चोरी में अपनी ही दुकान में काम करने वाले शिशिर साना पुत्र शिवपद साना निवासी निर्मल नगर नं.—1 शक्तिफार्म व उसके साथी के सम्मिलित होने का शक था। पुलिस ने धारा-380, 457 के तहत शिशिर व अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया। बेखौफ चोरों द्वारा की गई इस दुस्साहिक वारदात को पुलिीस के आला अधिकारियों ने गंभीरता से लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक नगर, रूद्रपुर के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में उक्त चोरी की घटना के अनावरण को थाना स्तर से टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों ने घटना के अनावरण हेतु त्वरित कार्यवाही कर आस—पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन कर चोरों की शिनाख्त की। पुलिस ने आरोपी शिशिर व उसके साथी यश सरकार पुत्र शुभ्रांशु सरकार निवासी शास्त्रीवार्ड नंत्र-3 शक्तिफार्म को कुसमौठ बैरियर पर चैकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से बूलेट मोटर साइकिल यूके06एजी/5400 से परिवहन करते हुये चोरी की गयी सिगरेट बरामद की गयी। बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा-411 की बढोत्तरी की गयी। उन्हें पकड़ने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी शक्तिफार्म जगदीश चन्द्र तिवारी, उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिह, हेड कांस्टेबल कुन्दन सिह, कांस्टेबल भारत भूषण शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: