सितारगंज। श्री राधा कृष्ण भागवत मण्डल के तत्वाधान में श्री श्याम युवा मित्र मण्डल के विशेष सहयोग से श्री सनातन धर्म मंदिर से ठाकुर जी की सगाई रस्म के पश्चात् नगर में विधिवत बारात निकाली गई। बारात नगर के मुख्य मार्गो से भ्रमण करते हुऐ मंदिर परिसर में पहुंची। बारात के दौरान महिलाओं, बच्चों व युवाओं ने भजनों की धुन पर खूब डांस किया। पूरा शहर राधा—कृष्ण की भक्ति में भक्तिमय हो गया।वृन्दावन से आये भजन गायक भावेश कृष्ण ने अपनी गायक मण्डली के साथ संगीतमई शाम की शुरुआत राधा कृष्ण के मधुर भजनों से की। भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। वर पक्ष वरिष्ठ समाजसेवी विशन स्वरुप जिंदल व वधु पक्ष वरिष्ठ उद्योगपति शिवकुमार मित्तल रहे। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, अग्रवाल महासभा के जिलाध्यक्ष महेश मित्तल, संदीप बंसल, विनय गर्ग, विनय मित्तल, मनीष मित्तल, गौरव सक्सेना, संजय मित्तल, गौरव गोयल, अंकुर गुप्ता, पियूष गर्ग, पंकज जिंदल, राजेश जिंदल, सतीश उपाध्याय, मोहित जिंदल, संजय जिंदल, अनिल सिंघल, दीपक गोल्डी, पवन मित्तल, मनोज गर्ग, शिवम् मित्तल, विकास मित्तल, मयंक मित्तल, मनोज सिंघल, सन्नी गर्ग, बज्जी गर्ग, रमेश गोयल, भीमसेन गर्ग, अजय गुप्ता, अतुल जिंदल, संगीता मित्तल, मानसी गर्ग, मोनिका गर्ग,शालिनी बंसल, पूजा मित्तल, आकांक्षा अग्रवाल, सीमा सिंघल, अलका जिंदल आदि मौजूद रहे।