सितारगंज। पुलिस ने तीन चोरियों में शामिल शातिर अभियुक्त को चोरी के आभूषण व मोटर साइकिलों के साथ गिरफ्तार कर लिया। 16 दिसंबर को वादिनी रिंकू तिवारी पत्नी स्व. चन्द्रमा प्रकाश निवासी ग्राम बरूवाबाग, सिसौना, सितारगंज ने तहरीर दी थी कि 22 नवंबर की रात्रि में अज्ञात चोरों ने उसके घर व कमरे के अन्दर रखी अलमारी का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात, 3-4 कीमती साड़ियां व चादरें, 3 मोबाईल फोन आदि चुरा ले लिए। इस संबंध धारा 380 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक के निकट नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर शक्तिफार्म तिराहे से अखिल घरामी पुत्र स्व. अजीत घरामी निवासी वार्ड नं.—3. हरि मन्दिर, थाना दिनेशपुर को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से थाना सितारगंज में पंजीकृत मुकदमा धारा 379 से सम्बन्धित चोरी की बजाज प्लेटिना मोटर साइकिल बरामद हुई। अभियुक्त की निशादेही पर थाने में पंजीकृत मुकदमा धारा 380, 457, 411 से सम्बन्धित स्वर्ण आभूषण व सामान बरामद किया गया। अभियुक्त की निशादेही पर ही थाना माधोटाण्डा, जिला पीलीभीत, उत्तर प्रदेश में पंजीकृत मुकदमा धारा 379 से सम्बन्धित चोरी की हीरो स्पलैण्डर बाइक भी बरामद की गयी। पुलिस के अनुसार घटना में शामिल अभियुक्त के साथियों की तलाश की जा रही है। अभियुक्त अखिल पूर्व में भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक चन्दन सिहं बिष्ट, महिला उप निरीक्षक सोनिका जोशी, उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिहं दानू, कांस्टेबल चन्द्र प्रकाश, कपिल कुमार शामिल थे।
सितारगंज:—तीन चोरियों में शामिल शातिर चोर गिरफ्तार, दो बाइकें व जेवरात बरामद
RELATED ARTICLES