सितारगंज। श्री गुरु तेग बहादुर जी वेलफेयर ट्रस्ट की तरफ से राधे-राधे मंदिर शक्तिफार्म में लगाये गये नेत्र परीक्षण एवं दंत परीक्षण शिविर में सैकड़ों रोगियों का परीक्षण किया गया। इस दौरान जरूरतमंदों को चश्मा वितरण भी किया गया। पात्र रोगियों के फ्री ऑपरेशन भी किए जाएंगे। शिविर का बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया। दंत चिकित्सक डा. ओंकार सिंह व डा. सुमनदीप कौर ने दंत परीक्षण किया। नेत्र परीक्षण पारुल मिश्रा व अनुराग मिश्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री गुरु तेग बहादुर जी वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य सरदार दलविंदर सिंह ने कहा की आवश्यकता पड़ने पर समय-समय पर इस तरह के समाज उपकारी कैंप लगाये ेजाते रहेंगे। इस अवसर पर सरदार सुखवीर सिंह बेदी, दलबीर सिंह, हरभजन सिंह, बलजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, सुरेश कुमार, सोप्रीत सिंह बॉबी भाटिया, हरप्रीत सिंह अंशु, जगीर सिंहख् अजीत सिंह जोशन, परमजीत सिंहख् गुरजंट सिंहख् कुलबीर सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सितारगंज:—शक्तिफार्म में लगेे नेत्र व दंत परीक्षण शिविर में सैकड़ों रोगियों का परीक्षण
RELATED ARTICLES