सितारगंज। श्री श्याम युवा मित्र मण्डल के तत्वाधान में खाटू वाले श्याम प्रभु का विशाल दरबार का शुभारंभ श्री रामलीला मैदान में बाबा की ज्योति प्रज्वलित कर हुआ। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने भी कार्यक्रम में पहुंचकर बाबा के दरबार में माथा टेका। युवा मित्र मण्डल ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। परम श्रद्धेय नंदकिशोर ‘नंदू’ ने अपने मुखारविंद से भजनों की अमृत वर्षा कर भक्तों को झूमने को विवश कर दिया। नंदकिशोर नंदू जी 75 वर्ष की आयु में भी बाबा के भजन इस भक्ति भाव से सुनाते हैँ कि भक्तजन प्रभु की भक्ति में भाव-विभोर हो जाते हैं। नंदू जी ने ‘श्याम ऐसी कृपा बरसा दे, हारे का सहारा है बाबा श्याम प्यारा है’, ‘दिल से रिझायेंगे-जिस दिन श्याम प्यारे घर आएंगे’,’कीर्तन की है रात बाबा आज थाणेँ आनो है’ आदि भजनों से समां बांध दिया। दिल्ली से आये गायक मयूर रस्तोगी और बिहार से आयी गायिका रेशमी शर्मा ने भी मधुर भजन सुनाये। श्याम प्रेमियों का उत्साह इतना जबरदस्त था की पूरा शहर बाबा के जयकारों से गुंजायमान था। महिलाओं व बच्चे और श्याम युवा मित्र मण्डल के सदस्यों का अपार जनसमूह बाबा के विशाल दरबार के साक्षी रहे। पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी ने व्यवस्था को समुचित बनाने में भरपूर सहयोग दिया। इस मौके पर अग्रवाल महासभा के जिलाध्यक्ष महेश मित्तल, अग्रसेन ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश सिंघल, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, अंकुर गर्ग, संजय गोयल, मुकेश गोयल, राजकुमार सिंघल, दुर्गेश मोहन गोयल, शिवम् मित्तल, प्रदीप गर्ग, आनंद गर्ग, मुकेश गोयल, सतीश उपाध्याय, उमाशंकर दुबे, सम्पत राम गोयल, विनीत जैन, संजय ठुकराल, विक्की मुंजाल, विनय गर्ग, विकास गर्ग, निशांत गोयल, यश गोयल, अनिल गोयल, मोहित गर्ग, योगेंद्र बंसल, शिवपाल चौहान, अंकित गोयल, सुधीर गुप्ता, उमेश सोनू, सतीश सागर, अमन गुप्ता, सचिन मित्तल, अमित राठी, अरुण गुप्ता, रोहित मित्तल, भरत सिंघल, सौरभ अरोरा, साहिल चिटकारा, मनोज गर्ग, तुषार मित्तल, अनिल सिंघल, मुकेश गर्ग, डब्बू बिंदल, नत्थूलाल गोयल, विकास गोयल, प्रीति गोयल, संगीता मित्तल, सीमा सिंघल, पल्लवी सिंघल, प्रेमलता गोयल, सृष्टि सिंघल, पूजा गर्ग, पूजा मित्तल, मिशिका बंसल, पूजा गुप्ता
आदि मौजूद रहे।
सितारगंज:—खाटू वाले श्याम प्रभु का विशाल दरबार, परम श्रद्धेय नंदकिशोर ‘नंदू’ ने बांधा समां
RELATED ARTICLES