सितारगंज। राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्रथम की अध्यापिका दर्शना का राजकीय प्राथमिक विद्यालय बघौरी में प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति व चारु त्यागी का राजकीय प्राथमिक विद्यालय किच्छा के लिए सहायक अध्यापक पद पर स्थानांतरण के बाद उन्हें भावभीनीं विदाई दी गई। वरिष्ठ समाजसेवी महेश मित्तल ने दोनों अध्यापिकाओं को भाववीनी विदाई देते हुये स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। मित्तल ने कहा कि दोनों का कार्यकाल अविष्मरणीय व निर्विवाद रहा है। उन्होेंने कई वर्षो से समर्पित भावना के साथ बिना किसी भेदभाव के पारिवारिक स्नेह के साथ बच्चों को शिक्षा दी। उनके स्थान्तरण से बच्चों को सदैव उनकी कमी महसूस होगी। प्रधानाचार्या पूनम मिश्रा ने दोनों का आभार जताया।
सितारगंज:—राजकीय प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिकाओं को स्थान्तरण पर दी विदाई
RELATED ARTICLES