सितारगंज। भारत विकास परिषद शाखा सितारगंज की महिला सदस्यों ने महाराजा अग्रसेन धर्मार्थ ट्रस्ट में करवाचौथ व दीपावली मेले का आयोजन किया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शाखा अध्यक्ष सुरेश जैन, सचिव अमित गोयल, कोषाध्यक्ष मनीष मित्तल, महिला संयोजिका सीमा सिंघल, सरोज कंसल, शशि जैन, सीमा गोयल, कोमल मित्तल ने संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद व मां भारती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में लगभग 250 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक की धर्मपत्नी एवं वरिष्ठ नेत्र सर्जन श्रीमती नंदिनी मजूमदार रही। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के रीजनल प्रकल्प संयोजक डा.नितिन दालभ, प्रांतीय अध्यक्ष आरके गुप्ता, प्रांतीय प्रकल्प संयोजक समूह गान संजय राधू, प्रांतीय महासचिव नरेश कंसल, अनंतप्रकाश शुक्ला की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस मौके पर शाखा की महिला सदस्या निधि शुक्ला, आकांक्षा गोयल, संगीता मित्तल, मंजू तनेजा, ज्योत्सना गुप्ता, शिवांगी सिंघल, सुधा जिंदल, पूनम झिझांरिया, प्रेरणा गोयल, प्रीति अग्रवाल, शिवानी मित्तल आदि मौजूद रहीं।
सितारगंंज:—भाविप की महिला सदस्यों ने आयोजित किया करवाचौथ व दीपावली मेला
RELATED ARTICLES