HomeCrimeसितारगंज:—चोरी की योजना बनाते चार गिरफ्तार, तमंचा, कारतूस व आलानकब बरामद

सितारगंज:—चोरी की योजना बनाते चार गिरफ्तार, तमंचा, कारतूस व आलानकब बरामद

सितारगंज। कोतवाली पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया हैं। उनके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय कारतूस व आलानकब, सरिये, चाबी के गुच्छे आदि बरामद किये गये हैं। पुलिस मुख्यालय स्तर से प्रचलित आपरेशन प्रहार के अन्तर्गत चलाए जा रहे अभियान के तहत उप निरीक्षक जनार्दन भट्ट ने मय हमराही पुलिस बल के साथ चौकी सरकड़ा क्षेत्र से चोरी की योजना बनाते हुए 4 लोगों को पकड़ा। उन्होंने अपने नाम विनोद प्रभाकर पुत्र भिखारी लाल निवासी धोरेरा थाना नवाबगंज, जिला बरेली, ललित कुमार पुत्र गोपाल सिंह, दिपांशु पुत्र गोपाल सिंह व अमन पुत्र इलयास निवासीगण बिजामऊ थाना हाफिजगंज, जिला बरेली को गिरफ्तार किया। अभियुक्तगणों के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस, आलानकब, चाबी के गुच्छे, लाइटर व एक मोमबत्ती आदि चोरी करने में प्रयुक्त सामग्री बरामद की गयीं। पूछताछ में अभियुक्तणों ने बताया कि वे सितारगंज व आस पास के क्षेत्रों की दुकानों से टायर, बैटरी चोरी करने तथा हाइवे किनारे खडे ट्रकों में से डीजल चोरी करने के साथ ही आज भी सितारगंज क्षेत्र से दुकानों में चोरी करने की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तगणो के विरूद्ध कोतवाली में धारा 401 भादवि व धारा-25(1ख)क आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही हैं। उन्हें गिरफ्तार करने वाली टीम में कांस्टेबल बलवन्त सिंह, मनोज कुमार, विनीत कुमार व मनोज कुमार शामिल थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: