सितारगंज। कोतवाली पुलिस ने आपरेशन प्रहार के अन्तर्गत दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 77.90 ग्राम स्मैक बरामद की हैं। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त वाहन भी कब्जे में ले लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत उप निरीक्षक इन्दर सिंह ढैला ने मय पुलिस बल के रात्रि में चैकिंग के दौरान मिनी ट्रक एसोसिएशन सिडकुल रोड पर दो तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके नाम मांग सिंह पुत्र गुरबचन सिंह निवासी बिडौरा मझौला थाना नानकमत्ता व गौतम विश्वास पुत्र गोपाल विश्वास निवासी शक्तिफार्म नं.—4 थाना सितारंगज बताये गये। मांग सिंह के कब्जे से 47 ग्राम व गोपाल विश्वास के कब्जे से 30.90 ग्राम स्मैक बरामद की गई। तस्करी में प्रयुक्त वाहन मोटर साइकिल यूके06एयू/5362 को भी कब्जे में ले लिया गया। तस्करों के खिलाफ धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही हैं। पुलिस के अनुसार आगे भी नशेडियों व नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध अभियान जारी रहेगा। उनकी गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल भूपेन्द्र सिंह बृजवाल, वरिष्ठ उप निरीक्षक हरविन्दर कुमार, उप निरीक्षक ढैला, सुरेन्द्र सिंह दानू, राकेश सिंह राकली, कांस्टेबल चन्द्र प्रकाश, किरन मेहता शामिल थे।
उपलब्धि:—सितारगंज में दो तस्कर गिरफ्तार, 77.90 ग्राम स्मैक बरामद
RELATED ARTICLES