सितारगंज। सिख संगत सेवा समिति की प्रधान सरदार बलबीर सिंह के आवास बिज्टी पटिया में हुई बैठक में शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह के जन्म दिवस पर अरदास की गई। प्रधान बलबीर सिंह ने कहा कि सभी को सरदार भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। ऐसे बिरले देशभक्त युगों में कभी ही पैदा होते हैं। बताया गया कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी शहीद ए आज़म के जन्मदिवस को समर्पित एक महान रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। युवाओं से अपील की गई के अधिकाधिक संख्या में 2 अक्टूबर सोमवार को प्रातः 10:00 बजे से 1:00 बजे तक श्री रामलीला मैदान सितारगंज में पहुंचकर रक्तदान करें। कहा गया कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं हैं। यही शहीद ए आजम भगत सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। बैठक में प्रधान बलबीर सिंह, सोप्रीत सिंह भाटिया, मक्खन सिंह, कर्मजीत सिंह, गुरचरण सिंह, जसवंत सिंह, सुखदेव सिंह, केवल सिंह, नारायण सिंह, भूपेंद्र सिंह, अमरजीत सिंह, मनजीत सिंह शेखों, जसबीर सिंह, सर्बजीत सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सितारगंज:—शहीद—ए—आज़म भगत सिंह के जन्मदिवस को समर्पित महान रक्तदान शिविर दो अक्टूबर को
RELATED ARTICLES