सितारगंज। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सेवा पखवाड़ा के तहत राजकीय महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल में किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने 23 यूनिट रक्तदान किया तथा 68 से अधिक छात्र-छात्राओं ने अगले शिविर के लिए पंजीकरण कराया। भाजपा जिलाध्यक्ष जिंदल ने छात्र-छात्राओं से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है, जो 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। बीते वर्ष पीएम मोदी के जन्मदिन पर लगभग 11 हजार युनिट रक्त एकत्रित किया था, जो देशभर में चर्चा था। इस बार संगठन ने 18 हजार युनिट ब्लड डोनेशन का टारगेट लिया है। एसएच अस्पताल से आई डॉक्टरों की टीम ने कैंप का संचालन किया। इस दौरान युवा मोर्चा के जिला महामंत्री मयंक अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनायें बताई। भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नवीन भट्ट निराला ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किया। भट्ट ने कहा कि देश का युवा आज भी प्रधानमंत्री मोदी पर विश्वास करता हैं। युवा मोर्चा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे भारतवर्ष में सफलतापूर्वक महा रक्तदान कार्यक्रम करने में सफल हुआ। इस अवसर पर युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष हरजीत कंबोज, महामंत्री सोनू शर्मा, कशिश अरोड़ा, उपाध्यक्ष शिवम रस्तोगी, अंकित रस्तोगी, विक्रांत तिवारी, क्रांति गंगवार, नईम अंसारी, विवेक शर्मा, संजना ज्योतिष हालदार, सौरभ वर्मा, कोहिनूर, शादाब अंसारी, नवीन आदि मौजूद रहे।
सितारगंज:—भाजयुमो ने सेवा पखवाड़ा के तहत लगाया रक्तदान शिविर, 23 युनिट रक्तदान
RELATED ARTICLES